भोपालः पारिवारिक हिंसा के कई मामलों के बारे में आपने पढ़ा या सुना होगा. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पति ने अपनी ही पत्नी की अस्मत वायरल करने की धमकी दे डाली. दहेज व पारिवारिक हिंसा का एक मामला अदालत में दर्ज था, उसी सिलसिले में पति की यह करतूत सबके सामने आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल करने की दी धमकी
मामला भोपाल से सामने आया. 2018 में एक पत्नी अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके आ गई. मायके वालों ने उसके पति पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस कर दिया. लेकिन आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और पत्नी के छोटे भाई को भेज दिया. आरोपी ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर उसके परिवार ने कोर्ट से केस वापस नहीं लिया तो वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा.


यह भी देखेंः- 'झोलाछाप डॉक्टर भी अब फ्रंटलाइन वर्कर!' BJP नेता ने की मांग, केंद्रीय मंत्री का समर्थन, CMHO की न


शादी के बाद ही करने लगा प्रताड़ित
मामला 2016 में शुरू हुआ जब कोलार की रहने वाली 21 साल की युवती का विवाह ग्वालियर निवासी संजू से हुआ. शादी से पहले मांगा गया पूरा दहेज मायके वालों ने नहीं दिया. जिससे नाराज पति शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को मारने-पीटने लगा. वो उसे दहेज देने के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगा.


मायके जाने के बाद भी करने लगा परेशान
महिला ने किसी तरह दो साल सहन किया, लेकिन जुल्म बढ़ने ही लगे. अंत में महिला ने तंग आकर पति को छोड़ दिया और वह मायके आ गई. बावजूद उसके आरोपी परेशान करने लगा. मायके वालों ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया. जिस पर पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो साले को भेजा और उसे वायरल करने की धमकी दे डाली.


यह भी देखेंः- क्या वैक्सीन भी न लगवाएं! टीका लगवाने वालों को पुलिस ने रोका, वैक्सीन स्लॉट दिखाने के बावजूद काटा चालान


सलाखों के पीछे पहुंचा पति
वीडियो की बात मायके वालों ने पुलिस में बताई. शिकायत पर एक्शन लेते हुए कोलार पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी पर इससे पहले IPC (Indian Panel Code) की धारा 498 के तहत घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज था. वहीं अब उस पर आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी.


यह भी देखेंः- प्रेम-प्रसंग और पिटाईः युवती के परिजनों ने युवक को गांव बुलाकर पीटा, देखें Video


WATCH LIVE TV