अतिथि के बाद MP में वेटिंग शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा, 20000 पद बढ़ाने की हो रही है मांग
MP Waiting Teachers: भोपाल में वेटिंग शिक्षक संघ का प्रदर्शन शुरू हो गया है, सरकार से अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर से शिक्षक भोपाल में जुटे हुए हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब अतिथि शिक्षकों के बाद वेटिंग शिक्षक संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से वेटिंग शिक्षक संघ के शिक्षकों ने भोपाल पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शिक्षकों ने रानी कमलापति स्टेशन से बीजेपी कार्यालय होते हुए वल्लभ भवन तक मार्च की शुरुआत कर दी है. वे सरकार से अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की डिमांड कर रहे हैं.
20 हजार पद बढ़ोत्तरी की मांग
वेटिंग शिक्षक संघ का की प्रमुख मांग पदों में बढ़ोत्तरी करने की है, उनका कहना है कि शिक्षक भर्ती वर्ग -1 (2023) में सभी विषयों में 20000 पद वृद्धि की मांग तुरंत की जाए. इससे पहले वेटिंग शिक्षक संघ ने देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रदर्शन किया था. जबकि भोपाल में भी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली थी. जबकि अब एक बार फिर से वेटिंग शिक्षक संघ के शिक्षकों ने भोपाल में मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ेंः नहीं होगा गोवा ट्रिप कैंसिल, दोबारा शुरू हो गई भोपाल टू गोवा फ्लाइट, पढ़िए डीटेल
बता दें कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित शिक्षक पिछले 6 सालों से अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वेटिंग शिक्षकों को अब तक उनकी नियुक्तियां नहीं मिली हैं. खास बात यह है कि 2018 की भर्ती के हिसाब से कई शिक्षक तो अब ओवर ऐज की दहलीज पर पहुंच गए हैं, ऐसे में उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति नहीं मिली तो फिर उनके भविष्य में परेशानियां होगी. इसलिए सरकार को तुरंत ही इस दिशा में काम करना चाहिए और नियुक्तियां देनी चाहिए. वेटिंग शिक्षकों का कहना है कि वह सीएम या फिर विभागीय मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं.
इससे पहले अतिथि शिक्षकों ने भी भोपाल में दो बार मोर्चा खोला था, अतिथि शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर चुके हैं. माना जा रहा है कि सरकार इन मामलों में जल्द ही कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.
ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव में 'कंस' के बाद हिंदुत्व की एंट्री,CM मोहन ने कांग्रेस से पूछा तीखा सवाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!