भोपाल: कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा के कार शोरूम में शुक्रवार देर रात चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक चोरों ने लगभग साढ़े 3 लाख का कैश, सोने और चांदी के सिक्के समेत करीब 8 लाख का माल उड़ाया है. घटना जितेंद्र डागा के चूना भट्टी इलाके के कार शोरूम की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक पूरी वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिससे पता चला है कि 4 नकाबपोशों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें-MP: महिला ने नर्स पर लगाया डिलीवरी के दौरान VIDEO बनाने का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत


बताया जा रहा है कि पुलिस को इस घटना की सूचना शोरूम के सीईओ ने दी थी. CCTV फुटेज में देखा गया है कि चोर खिड़की के रास्ते पहली मंजिल में दाखिल हुए. जानकारी के मुताबिक चोरों ने अंदर आने से पहले केबल काटी थी. दाखिल होने के बाद चोरों ने करीब 30 ताले तोड़े और शोरूम में हाथ साफ कर फरार हो गए.


आपको बता दें कि जितेंद्र डागा मध्य प्रदेश के हुजूर क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक रह चुके हैं. साल 2019 में डागा ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में चले गए थे. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जितेंद्र डागा को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.


Watch LIVE TV