नई दिल्ली. गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी (जीजीयू) द्वारा बी.फार्मेसी (लेटरल एंट्री) और एम.फार्मेसी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP 30000 Teacher Bharti: कल से शुरू होगी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार 


गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी (जीजीयू) द्वारा आयोजित की जाने वाले प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बी.फार्मेसी (लेटरल एंट्री) और एम.फार्मेसी में एडमिशन दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे. 


आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार गलती न हो, क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


WATCH LIVE TV