राज्य सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरू की लंच और डिनर पॉलिटिक्स
बीजेपी इस वक्त हाई अलर्ट पर है और चुनाव में जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. आज शाम बीजेपी कार्यालय में विधायकों के डिनर का आयोजन किया गया है. जहां सभी विधायकों को चुनावी रणनीति समझाई जाएगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश में 19 जून को 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. बीजेपी इस वक्त हाई अलर्ट पर है और चुनाव में जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. आज शाम बीजेपी कार्यालय में विधायकों के डिनर का आयोजन किया गया है. जहां सभी विधायकों को चुनावी रणनीति समझाई जाएगी.
बता दें कि 3 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में एक भी विधायक की गलत वोटिंग से बीजेपी की जीत का गणित बिगड़ सकता है. जिसके लिए बीजेपी अपने विधायकों को राज्यसभा चुनाव में मतदान की बारीकियां समझाएगी. कल भी बीजेपी विधायकों के लिए लंच और डिनर का इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल के बीच रायपुर के लिए खुशखबरी, कम हुआ पीलिया का प्रकोप, 2 हफ्ते में कोई नया मरीज नहीं
बताया जा रहा है कि आज शाम को पार्टी के पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर, बीजे पांडा और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी भोपाल पहुंच रहे हैं. इसके बाद कल 10-10 का ग्रुप बनाकर विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
आपको बता दें कि 19 जून की वोटिंग को लेकर आज पार्टी की विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई थी. जिसमें विधायकों को एकजुटता का मंत्र दिया गया. वहीं कल यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर विधायक दल की बैठक की जाएगी.
Watch LIVE TV-