MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 230 में से 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा गया है. दोनों ही सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा, लेकिन संसद में महिलाओं के लिए राजनीति में 33 प्रतिशत का आरक्षण बिल पास करने वाली भाजपा ने मध्य प्रदेश में सिर्फ 12 प्रतिशत महिलाओं को ही टिकट दिया है. भाजपा ने महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर जीत का भरोसा जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी ने सिर्फ 28 महिलाओं को ही चुनावी मैदान उतरा है. बीजेपी को महिलाओं से अधिक पुरुषों पर जीत का भरोसा है, जबकि एमपी में 48.30 फ़ीसदी महिला वोटर हैं.  प्रदेश में लगभग 7 करोड़ 26 लाख 26 हजार 809 मतदाता हैं. प्रदेश में लगभग 3 करोड़ 50 लाख 14 हजार 503 महिला मतदाता हैं.  एमपी की 230 विधानसभा की सीटों पर 28 महिलाओं को ही टिकट दिया है.


बीजेपी की सूची में इन महिलाओं का नाम शामिल...


ग्वालियर पूर्व- माया सिंह
हट्टा - ऊमा खटिक
रैंगाव-- प्रतिमा वागरी
चितरंगी - राधा सिंह
मंडला - संपतिया ऊइके
बालाघाट- मौसम बिसेन
खंडवा- कंचन मुकेश तन्वे
पंधाना - छाया मोरे
नेपानगर- मंजू राजेन्द्र दादू
बुरहानपुर- अर्चना चिटनिस
धार - नीना विक्रम वर्मा
अम्बेडकर नगर महू- ऊषा ठाकुर
जयसिंहनगर- मनीषा सिंह
मानपुर- मीना सिंह मांडवे
गोविंदपुरा- कृष्णा गौर
देवास- गायत्रीराजे पवांर
इंदौर-4- मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़
अमरवाड़ा- मोनिका बट्टी
डबरा- इमरती देवी
सीधी- रीति पाठक
परासिया- ज्योति डहेरिया
घोंडाडोंगरी- गंगा बाई उईके
भीकनगांव- नंदा ब्राह्मणे
सैलाना- संगीता चारले
सबलगढ़- सरला विजेंद्र यादव
चाचौड़ा- प्रियंका मीणा
छतरपुर- ललिता यादव
पेटलावद- निर्मला भूरिया


भाजपा की 5 लिस्ट में 228 प्रत्याशी
भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अब तक 5 लिस्ट जारी की हैं. 5 लिस्ट में भाजपा ने अब तक 228 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. गुना और शिवपुरी सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. भाजपा की दूसरी लिस्ट सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी, इसमें 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को विधानसभा के मैदान में उतारा गया, इसके अलावा पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 सीट से टिकट दिया गया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. 


 रिपोर्ट: अजय दुबे