भोपालः मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के करीब आते ही स्थानों के नाम बदलने की सियासत गर्मा गई है. भाजपा के कई नेताओं ने उन स्थानों के नाम बदलने की पैरवी की है, जिनसे दुखद यादें जुड़ी हुई हैं. वहीं कांग्रेस इसे जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है. भोपाल में ईदगाह हिल्स, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, हलाली डैम, इस्लामनगर, लालघाटी के बाद अब मिंटो हॉल का नाम बदलने की मांग भाजपा की ओर से हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन बिकेगी शराब? नई आबकारी नीति के ड्राफ्ट में इस पर किया गया है विचार


मिंटो हॉल का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने की मांग
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मिंटो हॉल स्थित  उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बापू को श्रद्धांजलि देते समय उनके मन में ख्याल आया की जिस जगह वह खड़े हैं यह बहुत पवित्र स्थान है.यह लंबे समय तक पुरानी विधानसभा रही है. लेकिन अभी भी यहां का नाम मिंटो हॉल है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पूछा कि यह कौन मिंटो है? इसे हम नहीं जानते. इसका नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होना चाहिए. इस बारे में मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करूंगा.


मुर्गा-मुर्गी और भेड़-बकरी पालन सीखेंग MP के युवा, कांग्रेस बोली- इससे अच्छा तो हमारा म्यूजिक बैंड कोर्स था


हलाली डैम, इस्लामनगर, लालघाटी का नाम बदलने की भी हो रही है मांग
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी करने की मांग कर चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण अटल जंक्शन करने की मांग कर चुके हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीते दिनों हलाली डैम, इस्लामनगर और लालघाटी का नाम बदलने की मांग कर चुकी हैं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि वह इस प्रयास में लगी हैं. जल्द ही इन स्थानों का नामकरण भारतीय महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा.


WATCH LIVE TV