भोपाल: नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. लेकिन मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का मानना है कि यह कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस देश को अस्थिर करने की कोशिश में जुटी है. वीडी शर्मा ने कहा कि एमएसपी (MSP) और कृषि मंडियां बंद नहीं हो रही हैं. नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस केवल भ्रम फैला रही है, लेकिन किसानों ने बता दिया कि वे पीएम मोदी के साथ हैं. कांग्रेस का भारत बंद नाकाम रहा. किसानों ने शांति से प्रदर्शन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: इन Photos के जरिए देखिए देशभर में कैसा रहा 'भारत बंद'


'पूरी तरह असफल रहा भारत बंद'
दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद वापस भोपाल लौटे वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और कुछ तथा कथित लोगों ने बंद का आह्वान किया था, जो पूरी तरह असफल रहा. जिस बिल का कांग्रेस के नेता आज विरोध कर रहे हैं, उसी बिल को 2012 में कपिल सिब्बल लेकर आए थे. उस वक्त सबने देखा था कि उन्होंने किस तरह इस कानून की वकालत की थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी अच्छा काम करते हैं कांग्रेस उसका विरोध करती है. पहले कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध किया, सीएए का विरोध किया और आज कृषि कानूनों का विरोध कर रही है.



किसानों ने क्यों किया भारत बंद का आह्वान?
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया. केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि सुधार कानूनों के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसान बीते 13 दिनों से दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 5 दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकलने पर किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का फैसला किया था. हालांकि सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता 9 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रस्तावित है.


क्यों हो रहा नए कृषि कानूनों का विरोध
आंदोलनकारी किसान संगठन केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों की जगह उनसे बातचीत कर, उनका सुझाव लेकर नए कानून लाए. उन्हें आंशका है कि केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों से कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों या कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और इसका नुकसान किसानों को होगा. साथ ही उनकी मांग है कि एमएसपी और कृषि मंडियों को चालू रखने की गारंटी सरकार कानून बनाकर दे.


ये भी पढ़ें: MP: लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ! खाली खजाना भरने के लिए सरकार ले सकती है ये फैसला


ये भी पढ़ें: एमपी और छत्तीसगढ़ में रहेगा Bharat Bandh का असर! आम लोगों को हो सकती हैं ये परेशानियां


WATCH LIVE TV