नहीं छूटा कांग्रेस से मोह, फिसली मंत्री की जुबान, कांग्रेस की जगह BJP पर कर दिया कटाक्ष
हालांकि उन्होंने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए पार्टी का नाम सही कर लिया. गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा में रामशिला यात्रा के समापन पर पहुंचे थे.
सागर: कई नेता कांग्रेस से बीजेपी में आ गए हैं, लेकिन वो अभी तक विचारधारा में फिट नहीं बैठ पाए हैं. कुछ ऐसा नजारा आज सागर में देखने को मिला. यहां मंत्री मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई. उन्हें कांग्रेस पर कटाक्ष करना था लेकिन बीजेपी पर ही तंज कस दिया. इससे उनकी किरकिरी हो गई.
दरअसल, शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इंदौर के सांवेर में हुई कमलनाथ की सभा, जिसमें कार्यकर्ता भगवा झंडे लिए हुए थे, पर निशाना साध रहे थे. इसी चक्कर में वह अपनी ही पार्टी की फजीहत करवा बैठे. मंत्री ने कहा, ''पूरे देश में राम नाम की गूंज है. ऐसे में बीजेपी को नकली राम नाम का, भगवा झंडे का धारण करना पड़ रहा है.'' हालांकि उन्होंने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए पार्टी का नाम सही कर लिया. गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा में रामशिला यात्रा के समापन पर पहुंचे थे.
पुलिस के हत्थे चढ़ा वो चोर, जिसने पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के शोरूम में की थी चोरी
WATCH LIVE TV