हरीश दिवेकर/भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी रखे हुए हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से एक दूसरे पर जमकर जुबानी बाण छोड़े जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भाजपा पर दोष मढ रही है कि उसने सत्ता हथियाने के चक्कर में मध्य प्रदेश को कोरोना संकट में झोंक दिया. वहीं, भाजपा का कहना है कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कोरोना संकट से निपटने की कोई तैयारी ही नहीं की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जल्द ही Dial 100 लोगों के घर पहुंच लिखेगी FIR


'मध्य प्रदेश को कोरोना संकट में डालने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार'
इसी क्रम में आज भोपाल के हुजूर असेंबली सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस की तुलना तबलीगी जमात से कर दी. उन्होंने कहा, 'आज हम यदि भोपाल में कोरोना से पीड़ित हैं तो कांग्रेस और तबलीगी जमात के कारण हैं. ये दोनों भाई हैं, एक ही मां की दो औलाद हैं. इनके कारण आज हम मुसीबत में हैं.' रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोरोना के महा संकट में मध्य प्रदेश को डालने के लिए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जिम्मेदार हैं.


MP:कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिस जवानों का शिवराज सरकार करेगी सम्मान


'पहले ही हमारी सरकार होती तो मध्य प्रदेश ग्रीन जोन में होता'
उन्होंने कहा कि अगर पहले ही हमारी सरकार होती तो मध्य प्रदेश आज ग्रीन जोन में होता. हुजूर विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'कांग्रेस अपना मुंह बंद रखे तो ज्यादा बेहतर होगा. कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे. अन्यथा उनको और भी तरीकों से बातें बतानी हमको आती हैं. प्रदेश में हमने कोरोना को फैलने से रोक लिया है. हमारी सरकार इस गंभीर महामारी से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है.'


WATCH LIVE TV