चुनाव जीतने के बाद मदद के लिए कांग्रेस नेता को बधाई देते भाजपा ’मंत्री’ का ऑडियो वायरल
इस कथित ऑडियो में हुई बातचीत के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव में अपनी ही पार्टी से भीतरघात करते हुए भाजपा की मदद की. ऑडियो में बुंदेल सिंह बुंदेला भाजपा नेता गोविंद सिंह राजपूत को जीत की बधाई देते हुए सुने जा सकते हैं.
सागरः सागर जिले के सुरखी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक और ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनाई देने वाली आवाजें गोविंद सिंह राजपूत और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बुंदेल सिंह बुंदेला की बताई जा रही हैं.
इस कथित ऑडियो में हुई बातचीत के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव में अपनी ही पार्टी से भीतरघात करते हुए भाजपा की मदद की. ऑडियो में बुंदेल सिंह बुंदेला भाजपा नेता गोविंद सिंह राजपूत को जीत की बधाई देते हुए सुने जा सकते हैं. हालांकि जी मीडिया इस वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
बुंदेला और राजपूत के बीच बातचीत के अंश
बुंदेलाः बधाई हो आपको बहुत शंका हुई थी.
राजपूतः नहीं...नहीं, आपसे जो मीटिंग हुई थीए उस मीटिंग में आपका गांव स्योन हम जीत गए. पड़रई, बदउआ, महुआखेड़ा जीत गए. सारे आपके प्रभाव वाले गांव जीत गए. आपको बधाई.
बुंदेलाः जी...जी, ये वचन हो गया थाए वचन हो गया था बिल्कुल पक्का.
राजपूतः नहीं आपने कहा थाए आपने निभाया.
बुंदेलाः नहीं शरीर भले दूसरी जगह है. आत्मा आपसे लगी थी. ईमानदारी से बात कर रहे हैं, उस समय मैंने आपसे बोला भी था.
राजपूतः नहीं...आपने कहा था, आपने सब निभाया है. कोई दिक्कत नहीं.
कई कांग्रेस नेताओं पर लग रहे हैं भीतरघात के आरोप
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में, भाजपा ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस की हार के बाद उसके कई नेताओं पर भीतरघात के आरोप लग रहे हैं. बुंदेल सिंह बुंदेला से पहले डॉ. गोविंद सिंह पर भी यह आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की मदद की. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ही लगा रहे हैं. डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ पार्टी में एक प्रस्ताव भी पेश किया जा चुका है.
WATCH LIVE TV