रायपुर: रायपुर सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिर से लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब भाजपा ने राज्य सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर सवाल उठा दिए हैं. धरमलाल कौशिक ने कहा, '' सरकार की मंशा ठीक नहीं, सरकार की अगर नियत ठीक है तो सभी वर्गों से बात कर पूरे प्रदेश में एक साथ लॉकडाउन लगाएं.'' कौशिक का कहना है कि एक-एक जिले में लॉकडाउन से ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा, ''बीजेपी को ऐसे वक्त में भी राजनीति सूझ रही है.'' शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अगर 15 दिन के लॉकडाउन से फायदा नहीं हो रहा है तो पीएम मोदी से मांग करके पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन लगवा दें.


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस संबंध में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर दिया है. पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद बीजेपी ने पूरे प्रदेश में पूर्णबंदी की मांग की है.