अनूपपुर: जिले के एक प्राइवेट गोदाम पर खाद विभाग ने छापा मारा है. गरीबों को जो अनाज मिलने वाला था वो बाजार में बिकने की तैयारी में था. इससे पहले ही खाद् विभाग ने छापे मार कार्रवाई की है. दरअसल अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में सिद्धार्थ जैन उर्फ मोगली के प्राइवेट गोदाम से खाद विभाग ने 135 बोरी गेहूं  सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया है. कोतमा एसडीएम द्वारा तहसीलदार और खाद विभाग को इसकी जानकारी देकर टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफल हो रहा रतलाम पुलिस का 'मुस्कान' अभियान, 2019 से अब तक 268 मोबाइल लौटा चुकी पुलिस


गोदाम की चाबी लाने के बहाने फरार
कोतमा के सिद्धार्थ जैन के प्राइवेट गोदाम में सूचना मिलने पर प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन गोदाम मालिक ने घंटो तक प्रशासन को गुमराह किया. सिद्धार्थ गोदाम की चाबी मांगने पर घर से लाने की बात कह कर फरार हो गया. 


शटर काटना पड़ा
वही प्रशासन गोदाम मालिक के इंतजार में घंटो तक बाहर खड़ा रहे जिसमें कोतमा तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी आदि मौजूद थे. घंटों इंतजार करने के बाद जब गोदाम मालिक नही आया तो तहसीलदार के आदेश से शटर को काटकर सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया.


सतना विपणन सहकारी समिति की लगी थी पर्ची
खाद्यान्न सिद्धार्थ जैन मोगली के प्राइवेट गोदाम से 135 बोरी गेहूं जब्त कर कोतमा वेयरहाउस में रखा गया है. खाद्यान्न के ऊपर खरीदी केंद्र जिला केंद्र क्रमांक 52012048 उपार्जन समिति क्षेत्रीय विकास विपणन सहकारी समिति मर्यादित सतना की पर्ची लगी हुई बोरियां प्राप्त हुई.


काउंसलिंग के लिए पहुंचा था दंपति, पुलिस के सामने पति ने तीन तलाक कहकर पत्नी को छोड़ा, गिरफ्तार


 


कैबिनेट खाद्य मंत्री का गृह जिला है अनूपपुर


कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले अनूपपुर के कोतमा तहसील की यह घटना है जहां गरीबों के हक का 135 बोरा गेहूं सिद्धार्थ जैन नामक व्यक्ति के प्राइवेट गोदाम में पाया गया है. बताया जाता हैं कि यह अनाज बाजार में बिकने की तैयारी में था वही 4 से 5 दर्जन खाली बोरिया भी पाई गई है. अनुमान लगाया जा रहा हैं कि जिनका गेहूं बोरी बदलकर बाजार में बेच दिया गया है.


WATCH LIVE TV