शराब के नशे में कुएं में जा गिरा युवक,अगले दिन बाहर निकाला गया शव
बीती रात अशोक शराब के नशे में घर आया था. जिस पर उसके पिता ने शराब पीने के लिए मना किया और इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. वह गुस्से में कुएं की तरफ गया और कुएं में गिर गया.
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में शराब के नशे में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई.15 नवंबर की रात एक 24 वर्षीय युवक कुएं में गिर गया.रातभर रेस्क्यू कार्य के बाद आज सुबह युवक का शव कुएं से निकाला गया. मामला रतलाम के ईश्वर नगर क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अशोक है और वह शराब के नशे में अपने पिता से विवाद में भागते वक्त कच्चे कुएं में जा गिरा था.रात से ही मौके पर होमगार्ड जवान तैनात थे. मोटर की सहायता से कुएं से पानी निकाला गया. कुआ कच्चा होने के कारण उसमें दलदल बना हुआ था, जिस वजह से रात के एक बजे तक भी रेस्क्यू कार्य में सफलता हाथ नहीं लग सकी.सोमवार की तड़के सुबह ही दोबारा रेस्क्यू शुरू किया और अशोक का शव बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें-MP: 17 नवंबर से पटरी पर फिर दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल
मृतक के भाई ने बताया कि बीती रातअशोक शराब के नशे में घर आया था. जिस पर पिता ने उसे शराब पीने के लिए मना किया और इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. वह गुस्से में कुएं की तरफ गया और कुएं में गिर गया. मृतक की मां का कुछ दिन पहले ही देहांत हुआ था.
Watch LIVE TV-