नई दिल्ली: प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्काईवे ब्रिज पर एक खौफनाक घटना सामने आई है. तनाव से जूझ रहे एक युवक ने इस ब्रिज पर आत्महत्या करने की कोशिश की. ब्रिज पर फांसी का फंदा लगाने के बाद युवक उसमें फंस गया. युवक की इस हरकत से तुरंत हरकत में आए ट्रैफिक पुसिल के जवानों उसे अपनी जान पर खेलकर बचाया. खबर के मुताबिक युवक फंदा लगाने के बाद ढाई घंटे उसमें फंसा रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना रायपुर के स्काईवे ब्रिज की है जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक घर कलह की वजह से तनाव में था और इसी से तंग आकर वो यहां पर आत्महत्या करने आया था. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने अपनी जान दांव पर लगाकर युवक की जान बचाई. फंदा लगाने के बाद युवक ढाई घंटे तक उसमें फंसा रहा. लोगों ने उसे जब फंसे हुए देखा तो इस बात की सूचना पुलिस को दी. 


शर्मनाक: बेखौफ दबंगों ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को सरेराह पीटा, तमाशा देखती रहीं महिलाएं


मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान चंद्र प्रकाश की बहादुरी की वजह से युवक की जान बचा ली गई. फिलहाल उसे जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि ब्रिज पर आत्महत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं.