CBSE 10वीं और 12वीं 2021 की एग्जाम डेटशीट कल, शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स को दिया ये मैसेज
कोरोना वायरस से बचाव के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित हो सकें, इसके लिए बोर्ड ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है. जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एक ऑब्जर्वर के नियुक्ति की बात कही गई है.
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कल यानि 31 दिसंबर को शाम 6 बजे किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक खुद इसकी घोषणा करेंगे. लेकिन उससे पहले उन्होंने छात्रों और अभिभावकों के नाम एक संदेश जारी किया है. उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह छात्रों के हित में ही लिया जाएगा.
कोरोना वायरस से बचाव के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित हो सकें, इसके लिए बोर्ड ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है. जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एक ऑब्जर्वर के नियुक्ति की बात कही गई है. ऑब्जर्वर का मुख्य काम प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करना होगा.
जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रैक्टिकल एग्जाम में इंटर्नल और एक्सटर्नल एग्जामिनर होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर की उपस्थिति में आयोजित की जाएंगी.
VIDEO: बंदूक के दम पर ट्रक रोककर चालकों को पीटा, देखिए जनपद अध्यक्ष पति की गुंडई
आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, पिछले वर्ष प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जनवरी में, जबकि थ्योरी की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गईं थी.
ये भी पढ़ें-
UPSC NDA/NA I 2021 Exam: 400 पदों पर निकली भर्ती,12वीं पास करें अप्लाई
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
Video: अंग्रेजी गाने पर इन Robots का डांस नहीं देखा तो क्या देखा...
Watch Live TV-