छत्तीसगढ़ : जन्मदिन पर अजीत जोगी करेंगे `मिशन-72 (साथ दो)` का आगाज
चुनावी साल के चलते सभी राजनीतिक दल किसी न किसी तरह से जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कभी किसी अभियान के द्वारा तो कभी किसी यात्रा के द्वारा हर पार्टी किसी न किसी तरह से जनता से संपर्क साधने में लगी हुई है.
नई दिल्लीः चुनावी साल के चलते सभी राजनीतिक दल किसी न किसी तरह से जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कभी किसी अभियान के द्वारा तो कभी किसी यात्रा के द्वारा हर पार्टी किसी न किसी तरह से जनता से संपर्क साधने में लगी हुई है. इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी का 29 अप्रैल को जन्मदिन है. अजीत जोगी अपने जन्मदिवस पर 'मिशन-72 साथ दो' का आगाज करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में 8 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के रायपुर स्थित सांइस कॉलेज मैदान पहुंचने की संभावना है. बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री अब तक का अपना सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. मिशन-72 का मुख्य लक्ष्य विधानसभा चुनाव में 72 सीटें जीतना है. और इस कार्यक्रम के बाद से सभी कार्यकर्ता इस लक्ष्य को लेकर पार्टी के प्रचार-प्रसार में लग जाएंगे.
गांवों में लगेगा हमर जोगी कैंप
बता दें कि मिशन-72 कार्यक्रम के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज में 72 हजार से भी अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. जबकि 1 हजार से अधिक विशिष्ट अतिथियों के लिए मंच पर इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम में जोगी पार्टी का शपथपत्र जारी करने वाले हैं, जो कि पार्टी का मुख्य चुनावी घोषणापत्र होगा. दरअसल, 4 घंटे के इस कार्यक्रम को 2 हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें पहले भाग में जोगी पहले शपथपत्र जारी करेंगे और उसके बाद हमर संग जोगी अभियान की घोषणा करेंगे.
गुलाबी रंग से सजा कार्यक्रम स्थल
इस अभियान के तहत जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जोगी के शपथपत्र की प्रति बाटेंगे. इन गांवों में हमर जोगी कैम्प भी लगाया जाएगा. इस कैम्प के जरिए गांवो की समस्याओं को निराकरण के लिए तहसील या जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा. बता दें कि पूरे कार्यक्रम स्थल की गुलाबी रंग के कपड़े से सजाया गया है साथ ही मैदान को 12 सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में 6 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और जोगी जब मंच पर आएंगे तो गुलाबी गुब्बारे आसमान में छोड़कर कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा.