छत्तीसगढ़ में 385 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव में ITBP जवानों में फैला संक्रमण
छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 3183 है. शनिवार को 263 कोरोना मरीजों डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक कुल 8582 लोगों ने कोरोना को मात दी है, वहीं 90 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 385 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11855 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 3183 है. शनिवार को 263 कोरोना मरीजों डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक कुल 8582 लोगों ने कोरोना को मात दी है, वहीं 90 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है. शनिवार को 3 लोगों की मौत हुई.
बीते 24 घंटे में रायपुर से सर्वाधिक 145 नए मरीज
बीते 24 घंटे में रायपुर से 145, राजनांदगांव से 60, रायगढ़ से 19, बलौदा बाजार से 20, सुकमा से 18, दुर्ग से 21, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 18, बेमेतरा, गरियाबंद और कांकेर से 7-7, नारायणपुर से 5, बीजापुर और जशपुर से 4-4, कोरबा, जांजगीर चांपा और कोरिया से 3-3, बालोद, धमतरी, बलरामपुर और दंतेवाड़ा से 2-2, मुंगेली, सरगुजा और सूरजपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
30 ताले तोड़ कांग्रेस नेता के कार शोरूम में घुसे चोर, ले उड़े लाखों रुपए, CCTV में कैद हुए 4 नकाबपोश
राजनांदगांव में ITBP जवानों में कोरोना संक्रमण
राजनांदगांव में जो 60 नए संक्रमित मिले हैं उनमें सर्वाधिक के आईटीबीपी जवान हैं. मोहला आईटीबीपी में 29, डोंगरगढ़ आईटीबीपी में 4, थाना मोहला में 7, पोस्ट आफिस मोहला में 1, झिटिया में 3, कुसमी बहरेगांव में 4, तुलसीपुर में 1, लोकल पुलिस में 1, संजीवनी एक्सप्रेस में 1, कंचन बैग में 1 संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात ये रही कि शनिवार को राजनांदगांव में 52 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए.
राजधानी रायपुर में कोरोना को लेकर सख्ती जारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासन की सख्ती जारी है. यहां अब तक 3979 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 2490 इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 1446 एक्टिव केस हैं. रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस भारती दासन के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम के सभी 10 जोन में जांच टीम रवाना हुई. इन टीमों ने बाजारों में घूमकर लोगों को नियमों की जानकारी दी. नगर निगम के सभी 10 जोन में कोरोना नियम तोड़ने वाले 967 लोगों से कुल 132630 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
WATCH LIVE TV