Aditi Hundia: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इस आईपीएल सीजन के आखिरी मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. बता दें कि आईपीएल के आखिरी मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के स्‍टार प्‍लेयर ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने शानदार प्रदर्शन किया. अब इस मैच की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जिसका सबंध ईशान से है. दरअसल वायरल तस्‍वीर में ईशान किशन की गर्लफ्रेंड दिखाई दे रही है. बता दें कि जब क्रिकेटर बल्लेबाजी कर रहे थे तो गर्लफ्रेंड स्टैंड पर खड़ी हुईं दिखाई दीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है. लॉन्ग टाईम से खबर है कि ईशान और अदिति दोनों डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन ये अभी ऑफिशियल नहीं है. अदिति अक्सर सोशल मीडिया पर किशन की तस्वीरें और वीडियो पर कमेंट करती रहती हैं. उन्होंने पहली बार दर्शकों का ध्यान तब खींचा था जब वो 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए चीयर करने आईं थीं. उस समय उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति और ईशान 3 साल से ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि ये जोड़ी अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट और इंस्टाग्राम स्टोरीज में नजर आती है. 


एक फैशन मॉडल हैं अदिति हुंडिया
अदिति हुंडिया एक फैशन मॉडल हैं. वो वर्ष 2017 की मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रही हैं. साथ ही उन्होंने 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीता था. बता दें कि अदिति इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर बहुत सक्रिय हैं और इस प्‍लेटफॉर्म पर उनके 279 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. 


दोस्त के साथ मैच देखने आई थीं अदिति
कल अदिति हुंडिया अपनी दोस्त काशिका कपूर के साथ मैच देखने आई थीं. अदिति हुंडिया की तरह काशिका कपूर भी एक मॉडल हैं. अब इन दोनों मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि इस तस्वीर के लिए लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोग इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं.