हितेश शर्मा/दुर्ग:जिले के अमलेश्वर में कल दिन दहाड़े एक  सराफा व्यापारी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चार अपराधियो को यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया है.जिसमें दो हत्यारे थे.जिन्होंने गोली मारी और दो युवक उनके शागिर्द थे.दरअसल पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई थी कि दो ही हत्यारे हैं,लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और दोनों हत्यारों को बनारस से गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो उन लोगों ने दो और लोगों के नाम बताए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चारों को गिरफ्तार कर लिया
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चारों को गिरफ्तार कर लिया.अपराधियों का नाम सौरभ कुमार, अभय कुमार, आलोक कुमार और अभिषेक बताए जा रहे हैं.जो यूपी के ही रहने वाले हैं. आपको बता दें कि हत्यारे पिछले 5 दिनों से आरंग में छिपकर रह रहे थे क्योंकि मृतक सुरेंद्र सोनी भी आरंग का ही रहने वाला है.पुलिस को आशंका है कि इसमें या तो किसी परिचित या फिर परिवार के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है.फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है .


यूपी के बनारस चले गए
हत्या के लिए जो समय चुना गया.हत्यारे जानते थे कि दुकानदार सुरेंद्र सोनी उस वक्त अकेला होता है तो वहीं हत्या में इस्तेमाल की गई आरोपियों की बाइक को रायपुर से बरामद किया गया था.जो कि झारखंड के कोडरमा की रजिस्टर्ड बताई जा रही है.आपको बता दें कि कल दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच दुर्ग जिले के अमलेश्वर में समृद्धि ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र सोनी की दो अज्ञात आरोपियों ने पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी.जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.हत्यारे सुरेंद्र सोनी की हत्या करने के बाद बाइक से रायपुर भाग गए और रायपुर में बाइक को छोड़कर तत्काल सड़क मार्ग से वे यूपी के बनारस चले गए.फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सभी अपराधियो को फिलहाल बनारस से गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही दुर्ग लाकर उन्हें रिमांड में पेश किया जाएगा.