Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में उन्होंने प्रदेश की महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में BJP की सरकार बनने पर विवाहित महिलाओं के 12 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी जाएगी. हिलाओं को  500 रुपए में रसोई गैस आदि घोषणाएं शामिल हैं. जानिए सभी घोषणाएं- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 BJP का घोषणा पत्र जारी
- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
- 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी
- एक लाख पदों को 2 साल में भरेंगे
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी
- 500 रुपए में रसोई गैस
- विवाहित महिलाओं के 12 हजार रुपए सालाना 
- हर संभाग में AIIMS के तहत CIMS अस्पताल का निर्माण
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा 
- रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत, जिसके तहत BJP वर्ग की बच्ची के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र देंगे
-  नया उद्योग शुरु करने वाले युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त भुगतान
- भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना
- 500 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 
- IIT के तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) बनाएंगे
-  छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को उत्तराखंड के चार धाम के रूप में विकसित करेंगे


ये भी पढ़ें-  घर के इस कोने में छुपाकर रखें पैसा, रातोंरात बढ़ जाती है दौलत


अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने से पहले छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 15 साल में हमने कई काम किए, लेकिन भूपेश जी झूठा प्रचार करते हुए सरकार में आ गए. 5 साल में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ, परिवहन घोटाला किया. गोबर में घोटाला करने वाली सरकार पहली बार देखी है. 13 सौ करोड़ का गौठान घोटाला हुआ. ऑनलाइन सट्टा एप का घोटाला कांग्रेस सरकार में हुआ.


छत्तीसगढ़ चुनाव
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.