SL vs BAN Dream11: एशिया कप (Asia Cup 2023) का उत्साह अपने चरम पर है. इसमें आज का मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (SL vs BAN Dream Team )के बीच खेला जाएगा. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की बात करें तो ये टीम पिछले कई मुकाबलों में जीतते हुए आए है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला ये मैच सुपर का दूसरा मैच है, अगर आप इस मैच में ड्रीम11 टीम (Dream11 Team) बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिच रिपोर्ट 
आज का ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है. इस स्टेडियम की खास बात है कि यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 60 प्रतिशत जीत हासिल की है. अगर हम स्कोर की बात करें तो यहां का औसत स्कोर 230- 250 के बीच में है. अगर हम आज के मौसम की बात करें तो यहां पर बारिश की भी संभावना है, अगर मैच से पहले बारिश होती है तो स्कोर में और कमी हो सकती है, साथ ही साथ गेंदबाजों को और मदद मिलने लगेगी. 


 



 


इन पर है निगाहें 
अगर हम इस मुकाबले की बात करें तो श्री लंका की तरफ से कासुन राजिथा, कुसल मेंडिस काफी अच्छी लय में है, एक बार फिर दर्शकों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. इसके अलावा लिटिल मलिंगा मथीशा पथिराना की बात करें तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी की बदौलत लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है, एक बार फिर लोगों की निगाहें उनपर टिकी होंगी. इसके अलावा हम बांग्लादेश की बात करें तो शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को उनसे उम्मीदें होंगी. 


ये भी पढ़ें: शरीर पर यहां धारण करें सोना, इन बीमारियों से मिल जाएगी मुक्ति


ड्रीम 11 टीम 
कैप्टन- शाकिब अल हसन 
उपकैप्टन- मथीशा पथिराना
ऑलराउंडर- दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा
विकेटकीपर- मुश्फिकुर रहीम
बल्लेबाज-  पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन 
गेंदबाज-  महेश तीक्ष्णा, तस्कीन अहमद


डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.