Congress Candidate List: छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित
Congress Candidate 1st List: बड़े लंबे इंतजार के बार छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. आज 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. यहां देखें विधानसभा वार सभी घोषित प्रत्याशियों की सूची.
Congress List For CG Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस पार्टी ने 30 प्रत्याशियों के नाम के साथ पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव आदि के नाम शामिल हैं. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए भी लिस्ट जारी की है.
देखें उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. देखें सबके नाम-
CM भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से टिकट
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट
PCC चीफ दीपक बैज को चित्रकोट से मिला टिकट
कवासी लखमा, कोंटा
लखेश्वर बघेल, बस्तर
गिरिश देवांगन, राजनंदगांव
अमरजीत भगत को सितापुर से टिकट
उमेश पटेल को खरसिया से टिकट
जय सिंह अग्रवाल को कोरबा से टिकट
चंदन दास महंत बने सक्ती से प्रत्याशी
शिवकुमार दहरिया, अरंग
अनिला भेंडिया, डोंडी लोहरा
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
गुरु रुद्र कुमार, नवागढ़
नीलकांत चंद्रवंशी, पंडरिया
मोहम्मद अकबर, कर्वधा
यशोदा वर्मा, खैरागढ़
हर्षिता स्वामी बघेल, डोंगागढ़
दलेश्वर साहू, डोंगार गांव
भोला राम साहू, खुज्जी से
इंद्रशाह मंडावी, मोहला मानपुर से
रुप सिंह पोटई, अंतागढ़ से
सवित्री मंडावी, भानुप्रतापपुर से
शंकर ध्रुवा, कांकेर से
संतराम नेताम, केशकाल से
मोहन लाल मरकाम, कोंडागांव से
चंदन कश्यप, नारायणपुर से
विक्रम मंडावी, बीजापुर से
के छविंद्र महेंद्र कर्मा, दंतेवाड़ा से
CM भूपेश बघले ने दी बधाई
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने पर CM भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा- छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.
कांग्रेस ने इन विधायकों की काटी टिकट
कांग्रेस ने पंडरिया, डोंगरगढ़, खुज्जी, अंतागढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा से मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है. साथ ही 2 पूर्व विधायकों को टिकट दिया है. कांकेर से शिशुपाल सोरी की जगह पार्टी ने पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा और खुज्जी से छन्नी साहू की जगह पूर्व विधायक भोलाराम साहू पर भरोसा जताया है.