CG News: विद्यार्थियों के हित में भूपेश सरकार का बड़ा फैसला,स्कूलों को मिलेंगे 500 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए स्वीकृत 500 करोड़ रुपये किए हैं. सीएम ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश-`वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शालाओं की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की सरकार (Chhattisgarh government headed by Chief Minister Bhupesh Baghel) राज्य के विद्यार्थियों के हित के लिए लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है. अब राज्य सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे प्रदेश के विद्यार्थियों का बहुत फायदा होगा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. उन्होंने मुख्य सचिव को 'सभी शालाओं में निर्विघ्न पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शाला भवनों की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.
मरम्मत का कार्य न होने की जानकारी मिली थी:मुख्यमंत्री बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य सचिव को दिए गए निर्देशों में कहा है कि प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारी मिली थी. लंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से मरम्मत का कार्य नहीं हो सका.इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी.
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि आगामी शालेय सत्र (जून 2023) आरंभ होने के पूर्व शालाओं की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु कम से कम 500 करोड़ रूपये (पांच सौ करोड़ रुपये) का प्रावधान किया जाए. बता दें कि अब शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में उत्पन्न हो रही बाधा खत्म होगी.