Big Change in BJP: RSS की बैठक और नड्डा के दौरे बीच संगठन में बड़े बदलाव, छत्तीसगढ़ में बढ़ी सियासी गर्मी
Big Change in BJP Chhattisgarh: बदलाव की बयार में छत्तीसगढ़ बीजेपी में एक बार फिर बड़े बदलाव किए गए हैं. 2023 विधानसभा चुनाव ( 2023 assembly elections) से पहले संघ (RSS meeting) की बैठक और जेपी नड्डा के दौरे के बीच (JP Nadda raipur visit) इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.
सत्य प्रकाश/रायपुर: विधानसभा चुनाव (2023 assembly elections) से पहले बीजेपी छत्तीसगढ़ (BJP Chhattisgarh) में बड़े बदलाव कर रही है. संगठन के स्तर पर कुछ दिनों से काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसीकड़ी में रविवार को बड़ा फैसला हुआ है. कई मोर्चा और प्रकोष्ठ में बदलाव किए गए हैं. 2023 विधानसभा चुनाव से पहले संघ की बैठक (RSS meeting) और जेपी नड्डा (JP Nadda raipur visit) के दौरे के बीच इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.
इसे हटाया किसे मिली जिम्मेदारी
- युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू को हटाकर रवि भगत को बनाया गया युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
- किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल को हटाकर पवन कुमार साहू को बनाया गया किसान मोर्चा अध्यक्ष
- अमित चिमनानी को बड़ी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया
- अनुराग अग्रवाल को मीडिया विभाग में सह-प्रभारी जिम्मेदारी
- पूर्व मंत्री केदार कश्यप को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश महामंत्री बनाया गया
- विजय शर्मा और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी बनाये गए प्रदेश महामंत्री
- दीपक म्हस्के, नलिनेश ठोकने और अमित साहू तीन और नये प्रवक्ता बनाये गए, जिसके बाद प्रवक्ताओं की संख्या 12 हुई
Naag Nagin: जंगल में ये क्या कर रहे हैं नाग-नागिन? Video देखकर दे उत्तर
बदलाव का सिलसिला जारी
बता दें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 2023 विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में बदलाव का सिलसिला जारी है. दो दिन पहले ही प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) को हटाया गया था. उनके स्थान पर ओम माथुर (Om Mathur) को लाया गया था. इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) और नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) को हटाया था.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता उमेश शर्मा का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेता बोले- खोया मित्र
काफी अहम है ये बदलाव
अभी रायपुर में संघ की बैठक चल रही है. वहीं एक रोज पहले ही जेपी नड्डा रायपुर दौरे से लौटे हैं ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि ये बदलाव संघ के बैठक से निकलकर आए हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई भी राजनीतिक जानकार स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह रहे हैं. अब देखना होगा की संघ की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश बीजेपी में और क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.