Big Change In CG Congress: नई दिल्ली। कांग्रेस के कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में हुए बदलाव का असर अब संगठन पर दिखने लगा है. आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद पहला बड़ा फैसला लिया है. माना जा रहा है ये फैसला उनकी चुनावी रणनीति को जाहिर कर रहा है. क्योंकि उन्होंने साल 2023 और 2024 में होने वाले जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां बड़े बदलाव करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बदल दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हुए बदलाव
- हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को बनाया गया छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया
- पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया
- गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल को दी दिल्ली के साथ हरियाणा जिम्मेदारी दी गई


VIDEO: दरियादिल बच्चे ने कुछ ऐसे खिलाया नन्हें परिंदों को खाना, दिल जीत लेगा वीडियो


छत्तीसगढ़ से पुनिया की छुट्टी
पिछले पांच सालों से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे पीएल पुनिया की छत्तीसगढ़ से छुट्‌टी हो गई है. उनके स्थान पर हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा जिम्मेदारी दी गई है. माना जा रहा है ये छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बड़ा फैसला है. आने वाले समय में अब प्रदेश के अन्य संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


कौन हैं कुमारी शैलजा?
- कुमारी शैलजा का जन्म 24 सितंबर 1962 को हरियाणा के हिसार जिले हुआ था
- उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1990 में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनने से की
- वो दो बार सिरसा व दो बार अंबाला से सांसद रही हैं
- 2014 से वर्ष 2020 तक राज्यसभा सदस्य भी रह चुकी हैं
- पिछले लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गईं थी
- यूपीए की दोनों सरकार में मंत्री रह चुकी हैं
- उनके पिता चौधरी दलबीर सिंह भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं


VIDEO: मंत्री का अनोखा अंदाज! लाइन में लग खाए गोलगप्पे, तीखा लगा तो दिखा ये रिएक्शन


एक दिन पहले दिए थे संकेत
बता दें एक दिन पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक दिन पहले ही CWC की बैठक में इस बात के संकेत दिए थे कि संगठन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था कि जवाबदेही से भागने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए थे की संगठन में युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सोमवार देर शाम हुए फैसले में इस बात की झलक दिख रही है.


अब छत्तीसगढ़ में आगे क्या?
माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारियों के बदलने के बाद वो अपने अनुसार प्रदेश के संगठन में कुछ और बदलाव कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी बदलने के बाद अब प्रभारी सचिव को भी बदला जा सकता है. सप्तगिरी शंकर उल्का को हाल ही में प्रभारी सचिव बनाया गया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह किसी और नेता को जिम्मेदारी दी जा सकती है.