नक्सलगढ़ में जवानों ने कसा शिकंजा, दंतेवाड़ा में ढेर हुआ नक्सली; बीजापुर में भी ऐसे हुई कार्रवाई
Naxalites Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, वहीं बीजापुर में कई नक्सलियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है.
Naxalites Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल बाहुल्य इलाके दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी मिली थी कि जंगल और पहाड़ियों में 10-15 सशस्त्र नक्सली हैं, ऐसे में जवानों ने कूच किया तो फायरिंग होने लगी. जिसमें एक नक्सली मारा गया है, वहीं बीजापुर में जवानों ने कामयाबी हासिल की है.
दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये घटना गीदम थाना क्षेत्र की है. जहां पर मुठभेड़ हुई. गीदम थाना क्षेत्र के इकेली, नेलगोड़ा और तुमनार गांवों के आस-पास के जंगल और पहाड़ियों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. वहां पर 10 से 15 सशस्त्र नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के सुरक्षा बलों को तैयार किया गया. जिसके बाद सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को वहां पर भेजा गया. इंद्रावती नदी पार कर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकानों पर पहुंचने की कोशिश की. जब वे वहां पहुंचे तो नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें एक नक्सली मारा गया.
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का सामना किया. सामना करने के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी करना शुरू कर दी. मुठभेड़ के बाद वहां पर जवान पहुंचे तो उन्हें एक नक्सली का शव और कुछ हथियार मिले.इसके अलावा मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर सामने आई.
नक्सलियों की गिरफ्तारी
इसके अलावा बीजापुर में भी सुरक्षाबलों ने नकेल कसी है. यहां पर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम मिड़ियाम लच्छू, उईका लक्कू, सतीश मिड़ियाम और मिड़ियाम कमला शर्मिला है. बताया जा रहा है गिरफ्तार हुए मिड़ियाम लच्छू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. ये दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक-एक धनुष और दो-दो तीर पाए गए.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संवरेंगे युवाओं के दिन; अपग्रेड होंगे 160 ITI,मिलेंगे ये फायदे