CG News: बीजापुर में दर्दनाक हादसा, UBGL सेल फटने से दो बच्चों की मौत
![CG News: बीजापुर में दर्दनाक हादसा, UBGL सेल फटने से दो बच्चों की मौत CG News: बीजापुर में दर्दनाक हादसा, UBGL सेल फटने से दो बच्चों की मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/05/13/2861918-mpbreakingnews.gif?itok=rkUtL-cV)
Bijapur News: इंद्रावती नदी के पार बोड़गा गांव में बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) सेल फटने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. गांव के पास एक खेत में यूबीजीएल जिंदा पड़ा हुआ था. खेलते समय हुआ हादसा.
Bijapur Breaking News: बीजापुर जिले के बोड़गा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है. इंद्रावती नदी के किनारे खेत में पड़ा UBGL सेल खेलते समय दो बच्चों के हाथ में आ गया और फट गया, जिसके कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. शव को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरमगढ़ पहुंच रहे हैं. एसपी जीतेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली है, मामले की तस्दीक की जा रही है.