Akaltara In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी पूरा दम लगा रही है, खास बात यह है कि पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए जिन नेताओं को प्रत्याशी बनाया है उनमें से कुछ प्रत्याशियों की चर्चा छत्तीसगढ़ से लेकर देशभर में हो रही है. बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम में एक चाय बेचने वाले को महापौर का उम्मीदवार बनाया है, वहीं अब गोलगप्पे बेचने वाली एक महिला को भी पार्षद का टिकट दिया है. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो बीजेपी के नेता उनके ठेले पर पहुंचे और उन्हें टिकट मिलने की बधाई दी, इस दौरान उन्होंने भी खुशी में सभी गोलगप्पे खिलाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकलतरा की संतोषी कैवर्त को टिकट 


दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले में आने वाली अकलतरा नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों में बीजेपी ने टिकट वितरण कर दिए हैं, पार्टी ने अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से संतोषी कैवर्त को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है, जो गोलगप्पे बेचती है. वह गोलगप्पे बेचने के साथ-साथ बीजेपी की सक्रिए कार्यकर्ता भी है, ऐसे में बीजेपी ने उन्हें पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्हें टिकट मिलने के बाद से ही उनकी चर्चा अकलतरा से रायपुर तक हो रही है. क्योंकि वह वार्ड में बीजेपी की सक्रिए कार्यकर्ता मानी जाती थी, ऐसे में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP-कांग्रेस ने तय किए मेयर प्रत्याशी, जानिए किसके सामने कौन


संतोषी कैवर्त ने लोगों के खिलाए गोलगप्पे 


जैसे ही बीजेपी के सीनियर नेताओं को इस बात की जानकारी मिली कि संतोषी कैवर्त को टिकट मिला है तो सब उनके ठेले पर पहुंच गए, जहां उन्होंने खुशी में सभी को गोलगप्पे खिलाए. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गोलगप्पे को 'गुपचुप' भी कहा जाता है. बीजेपी नेताओं ने उन्हें टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है और सभी ने उनके प्रचार में जुटने की बात कही है. बता दें कि अकलतरा नगर पालिका परिषद में भी बीजेपी पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. 


रायगढ़ में चाय वाले को महापौर का टिकट 


इससे पहले बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम में चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान महापौर का प्रत्याशी बनाया है, वह रायगढ़ में चाय की दुकाने चलाने के साथ-साथ बीजेपी के सक्रिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं, महापौर का टिकट मिलने से पहले वह अनुसूचित जाति इकाई के सचिव हैं, महापौर का टिकट मिलने के बाद से ही उनकी चाय और पान की दुकान रायगढ़ में फेमस हो गई है. छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में इन प्रत्याशियों की चर्चा जमकर हो रही है. 


ये भी पढ़ेंः मल्लिकार्जुन खड़गे के गंगा स्नान वाले बयान पर क्या बोले भूपेश बघेल, मन शुद्ध है तो..


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!