Chhattisgarh Next CM: छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद रमन सिंह का बड़ा बयान, कब खत्म होगा सस्पेंस ?
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब तक खत्म नहीं हो रहा है.
Next CM of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जिन्हें प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी मिली है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा बयान आया है. जो सीएम पद से जुड़े मसले पर हैं. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में मामला क्लीयर हो जाएगा.
विधायक दल चुनेगा अगला नेता
छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर रमन सिंह ने कहा 'विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे, इसके बाद विधायक दल ही नियुक्ति करेगा. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे. उन्होंने कहा कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है, जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है, अभी सभी नाम चर्चा में है.'
लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर कहा कि' छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे, 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भाजपा के पोस्टर में न होने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ और महतारी के प्रति सम्मान राजनीति पार्टी सीमा से हटकर है, छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में उनका स्थान है.'
ईवीएम में कोई दिक्कत नहीं है
रमन सिं ने कहा कि जहां कांग्रेस जीत ती है वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती, जहां कांग्रेस पीट जाती है वहां इन्हें शंका, कुशंका होती है, बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं बीजेपी निष्पक्ष है. नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है, यह हार का बहाना ढूंढते हैं, बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढते.'
ये भी पढ़ेंः अपने वादे से पलटे अमरजीत भगत! मूंछ पर कैंची चलवाने को लेकर रख दी ये शर्त, जानिए