रायपुर/सत्य प्रकाश: मोदी सरकार के 8 साल को भाजयुमो सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की थीम पर कई कार्यक्रमों के साथ मना रहा है. केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजयुमो युवाओं को फोकस कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसके तहत विधानसभा स्तर पर बाइक रैली तो निकालेगी ही युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतागढ़ में सीएम बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात, पखांजूर में खुलेगा कृषि महाविद्यालय


वहीं मंडल स्तर पर प्रभात फेरी भी निकालेगी. भाजयुमो प्रदेशभर में मंडल स्तर पर युवा अचीवर्स और इन्फ्लुएंसर्स की सूची भी तैयार कर चुकी है. अगले 10 दिनों में इन अचीवर्स और प्रभावशाली युवाओं तक पहुंचकर भाजयुमों नेता उन्हें सम्मानित करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजयुमो 6 से 15 जून के बीच प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में ‘विकास तीर्थ’ बाइक रैली निकालेगी.


ये है इस बाइक रैली का कॉन्सेप्ट-
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोड़मोड़े ने बताया कि विकास तीर्थ बाइक रैली में कार्यकर्ता-नेता हरेक विधानसभा में जाएंगे. उन विधानसभा में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में पूर्वर्ती डॉ. रमन सिंह सरकार के दौरान पूरे किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य की पहचान करेंगे और उसे हाईलाइट कर युवाओं तक पहुंचाएंगे. प्रमुख तौर पर अस्पताल, राजमार्ग, स्कूल, कॉलेज, बिजली संयंत्र, खेल परिसर जैसे निर्माण कार्यों को लेकर केंद्र और पूर्वर्ती प्रदेश की बीजेपी सरकार की तारीफ और सरकार को फेल बताने का काम भाजयुमो नेता बाइक रैली के दौरान करेंगे. खास ये भी है कि सभी भाजयुमो कार्यकर्ता-नेता बाइक पर ऐसी ही जगह इकट्ठा भी होंगे और विकास तीर्थ बाइक रैली निकालेंगे.


भाजयुमो के प्लान पर युवा कांग्रेस का तंज
भारतीय जनता युवा मोर्चा के विकास तीर्थ बाइक रैली के कार्यक्रम पर युवा कांग्रेस ने निशाना साधा है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा हैं कि जब बाइक रैली पर भाजयुमो नेता निकलेंगे ही तो राम वन गमन पथ भी देख लेंगे, चंदखुरी का मंदिर भी देख लेंगे, वो तमाम जगह देख लेंगे जिसे पिछली रमन सिंह सरकार ने बर्बाद किया और भूपेश बघेल सरकार ने आबाद किया. सुबोध ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि पिछली सरकार में हुए अंखफोड़वा कांड, झलियामारी कांड और गर्भाशय कांड के पीड़ितों से भी मिल लेंगे. जिससे उन्हें असली अंतर समझ आ सके.