BJP की तिरंगा यात्रा को कांग्रेस ने बताया नौटंकी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लिया आड़े हाथों
बीजेपी की तिरंगा यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ में कलह चल रहा है. कांग्रेस इसे नौटंकी बता रही है. इससे नाराज बीजेपी ने कांग्रेस पर हमाल करते हुए उसे राष्ट्रप्रेम के प्रति असंवेदनशील बता दिया. तिरंगा यात्रा के मुद्दे पर बात करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के आरोपों का जोरदार जवाब दिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में धर्म और राष्ट्र के नाम पर एक नई सियासत छिड़ गई है. कांग्रेस और भाजपा के लोग एक-दूसरे पर धर्म विरोधी और राष्ट्र विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल ये सियासत बीजेपी की तिरंगा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद शुरू हुई. कांग्रेस ने बीजेपी की इस तिरंगा यात्रा को नौटंकी करना बताया. जिसके बाद एक दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गई. कांग्रेस ने BJP को धर्मद्रोही और राम विरोधी कहा. उनके इन बयानों के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी के स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. साथ ही अन्य कई मसलों पर भी श्याम जायसवाल की प्रतिक्रीया सामने आई.
बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर सवाल
भारतीय जनता पार्टी ने साल 2023 में भी 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया था. इस बार भी बीजेपी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा को दी गई. इस अभियान के तहत हर घर एवं व्यवसायिक केंद्रों में तिरंगा लहराया जाएगा. बीजेपी इस अभियान के जरिए देश के लोगों में राष्ट्रप्रेम, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहती है. बीजेपी इस कार्यक्रम में बच्चों को भी शामिल करेगी. लेकिन भाजपा की इस तिरंगा अभियान को कांग्रेस ने नौटंकी और साजिश का नाम दिया है.
कांग्रेस को नौटंकी लग रही तिरंगा यात्रा
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा के तिरंगा अभियान को भाजपा का ड्रामा और साजिश करना बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा नौटंकी करने के लिए तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम करती है. वैसे ही तिरंगा हर घर में फहराया जाएगा. डहरिया का कहना है कि 15 अगस्त तो राष्ट्रीय त्योहार है. इसे देश का हर नागरिक मनाता है लेकिन भाजपा के लोग केवल नौटंकी करने के लिए इस तरह का दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ नौटंकी करने के लिए तिरंगा यात्रा जैसे प्रपंच करती है बीजेपी. उनका मानना है कि बीजेपी आने वाले उप-चुनावों के लिए ये दिखावा कर रही है. उन्होंने चुनाव की नौटंकियां बताया और कहा कि चुनाव जाते ही ये नौटंकियां भी खत्म हो जाएंगी.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्या कहा
कांग्रेस के इस हमले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उन्हें जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रप्रेम की भावना जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ये अभियान चला रही है. कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को हर काम नौटंकी लगता है. उन्होंने कांग्रेस के सामने राष्ट्रप्रेम का उदाहरण भी पेश किया. उन्होंने बीते दिन हुए बांग्लादेश में तख्तापलट की वजह राष्ट्र प्रेमी नहीं होना बताया. उन्होंने कांग्रेस की इस सोच को देश को खंडित करने वाली बताई. उन्होंने कहा कि तिरंगे के विरोध पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. उनका मानना है कि ऐसा करने वाले नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस के BJP को धर्मद्रोही और राम विरोधी कहे जाने पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को भगवान राम पर कुछ भी कहने का हक नहीं है. कांग्रेस का चरित्र कालनेमि की तरह है. कांग्रेस के लोग तो भगवान राम के अस्तित्व को नकारते हैं. कोर्ट में हलफनामा देकर प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताते है..
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पर तंज कसा
श्याम बिहारी जायसवाल में कई अन्य मुद्दो को लेकर अपने बयान दिए. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के दिल्ली दौरे पर भी तंज कसा. जायसवाल ने कहा कि बताया जा रहा है दीपक बैज का ये दौरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव को लेकर था, लेकिन कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज ही नहीं है. कांग्रेस के लोग बदलाव किसमें करेंगे. कांग्रेस के लोग सिर्फ आपस में लड़ने का काम करते हैं.