Chhattisgarh Chunav 2023: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर अगले महीने चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए जहां कांग्रेस ने 83 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं BJP भी 86 सीटों के लिए अपने पत्ते खोल चुकी है. प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद कांग्रेस में कई जगह पर विरोध रहा है. अब इसे लेकर राज्य के पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बृजमोहन ने बोला हमला
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कलह खुल कर सामने आ गई है.  कांग्रेस में भगदड़ है. इसके अलावा बृहस्पति सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लिए ये तो अच्छा है कि कांग्रेस की टिकटें हम तय कर रहे हैं. 


कांग्रेस ने 18 विधायकों के टिकट काटे
छत्तीसगढ़ के लिए जारी हुई 83 सीटों में से पार्टी ने इस बार 18 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. पहली लिस्ट में पार्टी ने 8 विधायकों के नाम काटे थे और फिर दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों के नाम हटा दिए. पुराने विधायकों की जगह नए चेहरों को जगह देने पर पार्टी में विरोध हुआ. इसके अलावा अंदरूनी कलह के स्वर भी उठे. 


पहली लिस्ट में काटे 8 विधायकों के नाम
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 30 नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की. इसमें CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM TS सिंहदेव आदि अहम नाम थे.  इस लिस्ट में  8 विधायकों के नाम काटे गए थे, जो हैं-
- पंडरिया से ममता चंद्राकर
- खुज्जी से छन्नी साहू
- चित्रकोट से राजमन बेंजाम
- दंतेवाड़ा से देवती कर्मा
- अंतागढ़ से अनूप नाग
- डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल
- नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे
- कांकेर से शिशुपाल सोरी 


छत्तीसगढ़ वाला दाव क्या कांग्रेस को MP में दिलाएगा सत्ता की कुर्सी


 


दूसरी लिस्ट में कटे 10 नाम
कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 10 विधायकों के नाम काट दिए हैं. इनमें ये नाम शामि हैं-
- बिलाईगढ़ सीट से चंद्रदेव राय
- धरसीवां सीट से अनिता शर्मा
- रायपुर ग्रामीण सीट से सत्यनारायण शर्मा
- जगदलपुर सीट से रेखचंद जैन
- मनेंद्रगढ़ सीट से विनय जायसवाल
- प्रतापपुर सीट से प्रेमसाय सिंह टेकाम
- रामानुजगंज सीट से बृहस्पति सिंह
- सामरी सीट से चिंतामणी महाराज
- लैलूंगा सीट से चक्रधर सिदार
- पाली-तानाखार सीट से मोहित केरकेट्टा