Keshav Chandra Joins BJP: छत्तीसगढ़ में लगातार अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में BJP में शामिल हो रहे हैं. इस बीच राज्य में कांग्रेस के बाद अब BSP को बड़ा झटका लगा है. सक्ती जिले के जैजैपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में BSP के बड़े नेता केशव चंद्रा ने BJP का दामन थाम लिया है. उनके साथ 3800 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भी BJP की सदस्यता ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 बार के MLA ने BJP में ली एंट्री
केशव चंद्रा जैजैपुर विधानसभा सीट पर BSP से दो बार के विधायक रहे हैं, जिनका क्षेत्र में अच्छा-खासा जन आधार माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से केशव चंद्रा का बसपा से मोह भंग हो चुका था. केशव चंद्रा BSP के गिने-चुने बड़े नेताओं में से एक थे. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट में जीत के लिए BJP पूरी कोशिश में जुटी हुई है.


हजारों कार्यकर्ता के साथ BJP में शामिल
जैजैपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने केशव चंद्रा को पार्टी में प्रवेश कराया. केशव चंद्रा के अलावा हजारों कार्यकर्ता भी BJP में शामिल हुए. 


छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को और 7 मई तीसरे चरण के चुनाव होंगे. बता दें कि राज्य की सभी 11 सीटों के लिए BJP ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अभी 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. 


राज्य में लगातार बड़ी संख्या में अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता BJP में शामिल हो रहे हैं. एक दिन पहले ही रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में 2200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता BJP में शामिल हुए. अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं का BJP में शामिल होने का दौर जारी है.


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल


रिपोर्ट- सक्ती से अविनाश पटेल की रिपोर्ट, ZEE मीडिया