New financial year in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे और इसके ठीक दिन बाद यानी 4 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा.  वहीं छत्तीसगढ़ में नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्तावों पर विभागाध्यक्ष चर्चा की शुरुआत आज यानी 21 नवंबर से होगी, जो अगले 30 नवंबर तक चलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस चर्चा के दौरान नवीन मद के प्रस्तावों पर भी रायशुमारी होगी. वहीं विभागीय बजट का आकार वर्ष 2023-24 के बजट प्रावधान का अधिकतम 7 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा. 


निर्देश हुए जारी 
जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को फाइनेंशल ईयर 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा के लिए  निर्देश जारी किए हैं. चर्चा के दौरान प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं की सूची बनाई जाएगी. 


संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से
वहीं संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा, जो 2 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में 19 दिनों में करीब 15 बैठकें होगी. जानकारी के मुताबिक सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर केरी आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश की जाएगी.


3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुई मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रख दिया है. अब तीन दिसंबर को इन ईवीएम को खोला जाएगा और प्रदेश में नई सरकार की स्थिति साफ होगी. बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव करवाए गए थे, पहले चरण में 20 सीट और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ था.  अब तीन दिसंबर को मतगणना होगी और 90 सीटों पर स्थिति साफ होगी.