Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कल होने वाले दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले राजधानी रायपुर में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ कांग्रेस नेता थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के फर्जी लेटरहेड से फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिसके जरिए बीजेपी कांग्रेस की छवि को धूमिल कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि थाने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बीजेपी का प्रचार का काम कर रही कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर एफआईआर की मांग की है.


सोशल मीडिया पर वायरल पत्र
दरअसल दूसरे चरण से ठीक पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के लेटरहेड में महासचिव वेणुगोपाल को लिखा हुआ पत्र वायरल हो रहा. इस वायरल हो रहे पत्र को फर्जी ठहराते हुए मामले की शिकायत कांग्रेस ने पुलिस में की है. दरअसल वायरल हो रहे पत्र में कुमारी सैलजा ने अपने लेटर हैड से केसी वेणुगोपाल को एक सर्वे रिपोर्ट भेजी है. उसमें उनके मुताबिक बीजेपी को 46 फीसदी वोट के साथ छत्तीसगढ़ में आगे बताया है, जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर बताया है. 



छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा के नाम से पत्र तैयार कर फर्जी सर्वे रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल को भेजा गया है. कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत करते हुए इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के प्रचार-प्रसार का नाम देखने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है.


रिपोर्ट- रुपेश गुप्ता