CG Election 2023: जेपी नड्डा बिलासपुर से फूंकेंगे छत्तीसगढ़ चुनाव का बिगुल! जानिए इस सभा के मायने
CG Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों के तहत 30 जून को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (CG News) में विधानसभा चुनाव (CG Election) होने में 4 महीने बचे हैं. जिसके लिए बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई है और इसी क्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को बिलासपुर आ रहे हैं. बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभा सीटों पर फोकस है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर बिलासपुर पहुंचेंगे. नड्डा यहां एक विशाल जनसभा से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा की इस सभा का उद्देश्य 24 विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करना और बिलासपुर संभाग में चुनावी बिगुल फूंकना है.
दो बजे से सभा का होगा आयोजन
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर 30 जून को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर पहुंचेंगे. यहां वे एक विशाल आमसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. नड्डा जिस सभा को संबोधित करेंगे उसका आयोजन बिलासपुर के रेलवे मैदान में दोपहर दो बजे से किया जाएगा. भाजपा ने इस सभा में लाखों कार्यकर्ताओं और आमजनता के पहुंचने का दवा किया है.
जेपी नड्डा की बिलासपुर में चुनावी सभा के मायने
बता दें कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर में जेपी नड्डा के चुनावी सभा के कई मायने हैं. इस सभा में बिलासपुर और रायपुर संभाग के बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल होंगे. बिलासपुर संभाग में भाजपा के कई दिग्गज चेहरे हैं, जिन्हें सामने रखते हुए आगामी चुनावी तैयारियों का आगाज़ किया जाएगा. भाजपा सरकार में सूबे के कई पूर्व मंत्री भी इस संभाग से आते हैं, लिहाज़ा उनकी स्थिति का आंकलन भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करना चाहेंगे. जिससे आगामी रणनीति तैयार की जा सकें.