Sushasan Ka Suryoday Calendar: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साल 2024 के शासकीय कैलेण्डर का विमोचन किया है. सुशासन का सूर्योदय थीम पर आधारित इस कैलेण्डर के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो है. खास बात ये की इसमें जनवरी महीने में प्रभु श्री राम के चित्र के साथ अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर को दर्शाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 महीनों के कैलेंडर में खास क्या?
फरवरी महीने में राजिम के त्रिवेणी संगम पर भगवान राजीव लोचन का धाम
मार्च महीने में महतारी वंदन योजना
अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख पात्र परिवारों को अपना घर दिलाने का संकल्प दर्शाया गया है
मई कलैण्डर के महीने में श्रमिकों को सशक्त बनाती मोदी की गारंटी
जून महीने में आदिवासियों का हरा सोना तेंदूपत्ता पर 10 हजार रूपए प्रति मानक बोरा के लिए मोदी की गारंटी
जुलाई महीने में ‘रानी दुर्गावती योजना‘ के तहत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रूपए का गारंटी पत्र
अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति
सितंबर महीने में पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रमुखता से दर्शाया गया है
अक्टूबर के महीने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात बस्तर दशहरा
नवंबर महीने में मोदी की गारंटी के रूप में 3100 रूपए में और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की ऐतिहासिक खरीदी
दिसंबर के महीने में सत्य के प्रतीक भव्य जैतखाम गिरौदपुरी धाम को नमन किया गया है


कौन-कौन रहा
शासकीय कैलेण्डर 2024 के विमोचन के इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात में अपने संकल्प को लेकर भी बात कही.