CM Bhupesh Cabinet Meeting Today: CM हाउस में आज सुबह 11 बजे से होने वाली कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है. CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर चर्चाएं होगी. इसके अलावा माना जा रहा है मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी संविदाकर्मियों को बड़ी सौगात मिल सकती है. इस मीटिंग में हड़ताल पर गए अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी और उनके लिए बड़ा एलान हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संविदाकर्मियों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि आज होने वाली मीटिंग में  संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हित में भूपेश सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. पूरे राज्यमें वेतन विसंगति, नियमितीकरण समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर पहले ही  स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं. ऐसे में डिप्टी CM TS सिंहदेव और CM भूपेश बघेल कैबिनेट की मंजूरी से कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.


डिप्टी सीएम कर चुके हैं नियमितीकरण की तरफ  इशारा
हाल ही में नियमितीकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इशारों में जवाब दिया. नियमितीकरण के सवाल पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि फिलहाल सभी विभागों की नियमितीकरण के मामले में जानकारी मंगवाई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि संविदाकर्मियों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें- सीधी पेशाब कांड को लेकर कांग्रेस की आपस में कलह, नेता को महिला ने चप्पलों से पीटा 


अनुपूरक बजट हो सकता है
CM हाउस में होने वाली कैबिनेट में मीटिंग में प्रथम अनुपूरक बजट पास हो सकता है. इसके अलावा सरकार लंबित विधेयकों को लेकर भी चर्चा करेगी, जिन्हें  18 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में पास कराया जा सकता है. 



 


इस साल नहीं होगा शीतकालीन सत्र
बता दें कि साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं होगा. ऐसे में वित्त विभाग ने सभी विभागों से साल भर की जरूरतों का आकलन मांगते हुए बजट तैयार किया है.