CG News: डिप्टी CM सिंहदेव ने सबके सामने जोड़े हाथ, आखिर क्यों कहा- जान के साथ खिलवाड़ न करें
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मचारियों से हाथ जोड़कर अपील की है. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर भी बयान दिया है.
TS Singhdeo on Congress Candidate List: प्रदेश में कई दिनों से स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर प्रदेश के डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की है. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने BJP की परिवर्तन यात्रा पर भी निशाना साधा है.
स्वास्थ्य कर्मचारियों से की अपील
डिप्टी CM और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा- हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जान के साथ खिलवाड़ न करें. स्वास्थ्य कर्मचारियों की बात सुन ली गई है. पहली भी सुन ली गई थी.कुछ लोग रहते है संगठन के जो अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे चीजों को बल देते हैं. कई माध्यमों से लगातार उनके प्रतिनिधियों से बातचीत हो रही है. अगर बात नहीं होती तो हमारे पास विकल्प नहीं रहता अप्रिय कार्रवाई करने का.