Chhattisgarh Vyapam Calendar: छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, देखें डेट शीट
CG Vyapam Calendar 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने साल 2024 में होने वाली व्यापम परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं. देखिए पूरी डेट शीट-
Chhattisgarh Vyapam Calendar 2024: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने साल 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू हो रही है.
CG व्यापम परीक्षा कैलेंडर जारी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. विभिन्न पदों के लिए 28 जुलाई 2024 से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो 20 अक्टूबर तक चलेंगी. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ये कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया है.
कैलेंडर जारी
28 जुलाई 2024- सहायक ग्रेड-3, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर
25 अगस्त 2024- प्रयोगशाला सहायक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला
25 अगस्त 2024- प्रयोगशाला तकनीशियन, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला
15 सितंबर 2024- छात्रावास अधीक्षक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास
29 सितंबर 2024- प्रयोगशाला तकनीशियन, उच्च शिक्षा संचालनालय
29 सितंबर 2024- मत्स्य निरीक्षक, संचालनालय मछली पालन विभाग
20 अक्टूबर 2024- सहायक सांख्यिकी अधिकारी, संचालनालय कृषि
20 अक्टूबर 2024- प्रयोगशाला सहायक, संचालनालय कृषि
लंबे समय से अटकी थी भर्ती प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में लंबे लमय से व्यापम भर्ती परीक्षा अटकी हुई थी. दरअसल, साल 2023 में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग गई थी. आचार संहिता लगने के बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई थी. इस कारण 8 परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म तो भराए गए थे लेकिन आचार संहिता के चलते ये परीक्षाएं नहीं हो सकी और परीक्षा की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया.ऐसे में एक बार फिर भर्ती परीक्षा अटक गई थी. अब लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने व्यापम परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.