CG SI Result: छत्तीसगढ़ में साल 2018 की एसआई भर्ती के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. लंबे वक्त से अभ्यर्थी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से इसको लेकर निर्देश जारी किए गए थे.  छत्तीसगढ़ में 975 पदों के लिए सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी. सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन रिजल्ट आना बाकी था. कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट के जस्टिस एन के व्यास की सिंगल बेंच ने आगामी 15 दिनों में रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले MP में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, DA में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान


सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थी कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. 2 हफ्ते के आश्वासन के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं होने पर अभ्यर्थी गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले पर मिलने पहुंचे थे. अभ्यर्थी आमरण अनशन, मुंडन संस्कार, स्वच्छता अभियान और रक्तदान के जरिये कर रिजल्ट की मांग कर रहे थे. यही नहीं अभ्यर्थी 20 सितंबर को गृह मंत्री के बंगले के बाहर परिवार के साथ बैठे थे. गृह मंत्री ने आधी रात को मुलाकात कर 2 हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने का वादा किया था, हालांकि, रिजल्ट तब भी नहीं आया था. 


ये भी पढ़ें- आखरी बार कब हुई थी जनगणना, कैसे होती है पूरी प्रोसेस, कैसे होती है हमारी गिनती


 


इन पदों के लिए जारी किए गए हैं रिजल्ट
एसआई भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में उपनिरीक्षक के 577 पद पर 577, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 पद पर 69, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 6 पद पर 2, सूबेदार के 58 रिक्त पद पर 57,  प्लाटून कमाण्डर के 247 पद पर 247, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पद पर 1, उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के 6 पद पर 5 और  उपनिरीक्षक (रेडियो) के 9 पद पर 1 की भर्ती की गई है.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड