CGPSC SSE 2023 Interview Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सीजीपीएससी स्टेट सर्विस 2023 इंटरव्यू कल यानी 18 नवंबर से शुरू होंगे. इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल से शुरू होंगे साक्षात्कार
दरअसल, सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू राउंड 14 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच होने वाले थे. लेकिन अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए सीजीपीएससी एसएसई 2023 ने इंटरव्यू कैंसिल कर दिया था. वहीं, अब नई तिथि जारी कर दी है. राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू कल यानी 18 नवंबर से शुरू होगा और 28 नवंबर तक होगा. 


इंटरव्यू पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
कल से इंटरव्यू की प्रकिया शुरू होगी. इंटरव्यू में जाने वाले उम्मीदवार अपनी बायोडाटा पर ध्यान दें, साथ ही सबी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें. इंटरव्यू आपके व्यक्तित्व का परीक्षण है. इसलिए आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दें.आप इंटरव्यू पर जाने से पहले न्यूज पेपर जरुर पढ़ें. साथ ही इस सप्ताह में हुई सभी प्रमुख घटनाओं की जानकारी अच्छी से पढ़कर जाएं. 


1500 नंबर के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट
बताते चले कि सीजीपीएससी-2023 के तहत मुख्य परीक्षा परीक्षा जून में हुई थी. इस परीक्षा में 3597 शामिल हुए थे. जिसमें से 703 उम्मीदावारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है. जिसमें से 242 उम्मीदवारों का चयन होगा. राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. इससे पहले यह इंटरव्यू 150 नंबर का होता था. इस बार 50 नंबर की कटौती की गई है. मुख्य परीक्षा में कुल 7 पेपर हुए थे. सभी पेपर 200 नंबर के थे. इस तरह कुल  1400 अंकों के लिए मुख्य परीक्षा हुई थी. वहीं, 100 नबंर का इंटरव्यू होगा. कुल मिलाकर  फाइनल मेरिट लिस्ट 1500 नंबर के आधार पर बनेगी.


ये भी पढ़ें- भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत की सैर, इस दिन इंदौर से होगी रवाना, यहां से बुक करें अपनी सीट