CGPSC Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें 12वीं पास युवा 20 मई 2023 से आधिकारिक वेबसाइट Psc.cg.gov. in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की अंतिम तारीख 
बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 8 जून तय की गई है. ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन 9 जून और 10 जून तक किया जा सकेगा. वहीं फीस के साथ गलती सुधार 11 जून और 12 जून तक किया जा सकेगा. 


इतने पदों पर होगी भर्ती
छात्रावास अधीक्षक के कुल 500 पदों पर भर्ती की जानी है.  इसमें रिक्त पदों में 210 पद अनारक्षित है. जबकि 60 एससी, 160 एसटी, 70 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं. अच्छी बात ये है कि आवेदन के साथ कोई भी प्रमाणपत्र अटैच करने की जरूरत नहीं है.


क्लिक कर के पढ़िए नोटिफिकेशन


जानिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदनकर्ता युवा को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. कंप्यूटर प्रशिक्षित युवा को प्राथमिकता दी जाएगी. 


उम्र सीमा
आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी. छ्त्तीसगढ़ के एससी, एसटी, व ओबीसी को 5 साल के लिए छूट मिलेगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं चयन  परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.