Chhattisgarh IPS Promotion: विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है. इसमें 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के 9 और 2011 बैच के 8 अधिकारियों को 18, 14 और 13 साल पूरी सेवा करने पर 1 जनवरी 2024 से पुलिस सेवा वेतन नियम 2016 अंतर्गत वेतनमान में बढ़ोत्तरी कर प्रमोशन का आदेश जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि  आईपीएस मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास, बीएस ध्रुव आईजी बनाए गए है. वहीं आईपीएस संतोष सिंह, सरजूराम सलाम, जीआर ठाकुर, टी आर कोशिमा, पीके ठाकुर, अजात बहादुर सिंह, डॉक्टर लाल उमेद सिंह को एसएसपी का सीनियर पे-स्केल मिला है.



इसके अलावा आईपीएस अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकर लाल बघेल, दुखुराम आंचला को मिली डीआईजी पद पर पदोन्नति हुई है. सभी के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए है.


राज्य सरकार ने कई जिलों में पदस्थ संयुक्त कलेक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है.


इस लिस्ट के मुताबिक कांकेर संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा को संयुक्त कलेक्टर रायपुर भेजा गया है. बेमेतरा संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बन्दे और मनेंद्रगढ़-चिरमिर-भरतपुर अभिलाषा पैकरा को रायपुर भेजा गया है. वहीं जशपुर संयुक्त कलेक्टर राम प्रसाद आंचला  को आयुक्त नगर पालिका निगम मनेंद्रगढ़-चिरमिर-भरतपुर भेजा है.


कलेक्टरों के ट्रांसफर लिस्ट भी आयी



रायपुर में पुलिसकर्मियों को निर्देश
इसके अलावा राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों को लेकर एसएसपी के निर्देश जारी किया है. जिसके मुताबकि पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट पहनकर बाइक चलाना होगा., चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट भी अनिवार्य, कोई अफसर या पुलिसकर्मी यातायात नियमों का करेंगे उल्लंघन तो चलानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने इसके निर्देश जारी कर दिया है.



इस खबर पर अपडेट जारी है...