CM Vishnu Deo Sai: जानें विष्णु देव साय ने कैसे तय किया किसान से CM तक का सफर, यूं हुई थी राजनीति में एंट्री
CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लग चुकी है और जल्द ही वे प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. साय आदिवासी समाज से बड़ा चेहरा हैं. जानिए कैसे एक किसान ने राजनीति में एंट्री ली और एक राज्य के मुखिया यानी मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया.
Chhattisgarh Adiwasi Chief Minister Vishnu Deo Sai: कला, संस्कृति और खेती के लिए भारत में मशहूर छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान 'आदिवासी' भी है. 10 दिसंबर 2023 को इस राज्य की कमान एक आदिवासी नेता के हाथों में सौंपने का फैसला लिया गया है. नाम है विष्णु देव साय. एक किसान के घर में जन्मे विष्णु देव आखिर कैसे किसानी छोड़ राजनीति में आए और किस तरह मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया, जानिए इस रिपोर्ट में-
विष्णु देव साय
अपनी विनम्रता के लिए जाने जाने वाले विष्णु देव साय आदिवासी समुदाय से आते हैं. 21 फरवरी 1964 को जशपुर जिले के बगिया गांव में एक किसान परिवार उनका जन्म हुआ था. साय ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है. उन्होंने 10वीं तक की स्कूली शिक्षा ग्रहण की है. अपनी स्कूली शिक्षा के बाद वे पिता के साथ खेती-किसानी करने लगे.
राजनीति से पुराना वास्ता
पेशे से किसान विष्णु देव साय ने साल 1989 में राजनीति में एंट्री ली. पंच से अब राज्य के मुखिया तक का सफर तय किया है. यूं तो राजनीति से उनका पुराना वास्ता है क्योंकि उनसके दादा बुधनाथ साय और ताऊ नरहरि प्रसाद साय एवं केदारनाथ साय विधायक रह चुके हैं.
यूं हुई राजनीति में एंट्री
- विष्णु देव साय ने साल 1989 में बतौर पंच राजनीति में एंट्री ली. वे ग्राम पंचायत बगिया के पंच बने.
- इसके अगले ही साल 1990 में निर्विरोध सरपंच चुने गए.
- इसी साल (1990) में अविभाजित मध्य प्रदेश की तपकरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधायक बने.
- 1998 में एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
- इसके बाद 1999 में रायगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ा और सांसद निर्वाचित हुए.
- 1999 से 2014 तक वे लगातार 4 बार सांसद रहे.
- 2014 में उन्हें हली बार केंद्रीय इस्पात, खान, श्रम व रोजगार राज्य मंत्री बनाया गया.
- 2006 में उन्हें छत्तीसगढ़ में BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
- 2020 में एक बार फिर उन्हें BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. वे 2022 तक इस पद रहे.
- इसके बाद से अब तक वे भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Deputy CM: अरुण साव और विजय शर्मा बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM
भारी वोटों से जीता छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. उनके सामना कांग्रेस प्रत्याशी उद मिंज से रहा. साय ने इस चुनाव में कुल 87604 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उद मिंज के खाते में 62063 वोट आए. विष्णु देव साय ने कुल 25541 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. कुनकुरी विधानसभा सीट ST के लिए रिजर्व है. बता दें कि इस चुनाव में BJP ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस के खाते में 34 और GGP के खाते में 1 सीट आई है.