Chhattisgarh vidhan sabha chunav: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में आप ने कुल 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बता दें कि पहली सूची में 10 और दूसरी सूची में कुल 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दूसरी बार मैदान उतरी है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पर भी निगाहें हैं. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।



किसे कहां से मिला टिकट
बैकुंठपुर-  डॉ. आकाश जशवाल
कटघोरा - चंद्रकांत दिकसेना
लोरमी - मनभजन टंडन
मुंगेली से दीपक पात्रे
जैजैपुर से दुर्गालाल केवट
कसडोल से लेखराम साहू
गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा
दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा
पंडरिया से चमेली कुर्रे
बस्तर से जगमोहन बघेल
जगदलपुर से नरेंद्र भवानी


दो चरणों में होगा मतदान 
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं साल 2018 में भी दो चरणों में चुनाव कराया गया था. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को हुआ था. इसके बाद 72 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. राज्यों की मतगणना एक साथ ही 11 दिसंबर 2018 को की गई थी.


इस खबर पर अपडेट जारी है..


रिपोर्ट- सत्य प्रकाश