छत्तीसगढ़ में आज से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता, इन हितग्राहियों के बैंक खातों में आएंगे पैसे
CG Berojgari Bhatta: बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा की थी. जिसके तहत आज से ऑनलाइन फॅार्म भरना शुरु होगा. इस योजना का लाभ किसको मिलेगा, फॅार्म कैसे भरना है जानिए यहां.
चुन्नीलाल देवांगन/ रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections Chhattisgarh) होना है जिसे लेकर भाजपा (BJP)कांग्रेस (Congress) दोनो पार्टियां जनता को अपने पाले में करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बेरोजगारों को हर माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. जिसके तहत आज से इस योजना के फॅार्म भरे जाएंगे. इस योजना के जरिए किसको लाभ मिलेगा, आवेदन की प्रक्रिया कैसी होगी जानते हैं.
इनको मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ दिशा निर्देश तय किए हैं. जो इस कैटेगरी में आएंगे वही लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
बेरोजगारी भत्ता भरने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए.
आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से 12 वीं पास किया हो.
योजना का लाभ उठाने वाले पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हो.
आवेदक का रोजगार पंजीयन दो साल पुराना हो.
आवेदक का आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की तारीख से एक साल पहले का हो.
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी जिसके तहत आज से फॅार्म भरे जाएंगे. योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 12 वीं पास शैक्षिक योग्यता, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए. इन सब दस्तावेजों को जरिए ही फॅार्म भरा जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप कौशल विकास तकनीकी शिक्षा रोजगार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://cgemployment.gov.in/ पर जाएं.
इसके बाद यहां सेवाओं का ऑप्शन में क्लिक कर ऑनलाइन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें.
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा इसके बाद आपको स्टेट डिस्टिक और एक्सचेंज का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
यहां सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें उसके बाद दस्तावेज अपलोड कर देना होगा.
इसके बाद अब यहां मिले लॉगइन ID और पासवर्ड डोलकर अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं.
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.