Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब कल तक मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि कल यानी रविवार को विधायक दल की बैठक रायपुर में बुलाई गई है. इस विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव होगा और फिर केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों के मत केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. इस तरह छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी.
 
अरुण साव ने दी जानकारी 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत कर ये जानकारी दी है कि  भाजपा विधायक दल की बैठक कल होगी. केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यन्त कुमार गौतम को राज्य में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये विधायकों की बैठक लेंगे. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी ये भी निकल के आ रही है कि बैठक के लिए भाजपा विधायकों को कल सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है.


शाम तक सीएम का नाम आएगे सामने
वहीं जानकारी के मुताबिक रविवार को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रायपुर में होगी. बैठक के माध्यम से माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद देर शाम तक मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आ जायेगा. 


CM की रेस में ये नाम शामिल
छत्तीसगढ़ में नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस दौड़ में कई नाम शामिल हैं. चर्चा ये भी चल रही है कि इस बार प्रदेश को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. सीएम फेस की बात की जाए तो रमन सिंह, अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, विजय बघेल, सरोज पांडेय का नाम शामिल हैं. 


रिपोर्ट- सत्य प्रकाश