CGPSC Result 2023: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट जारी हो गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पीएससी के इंटरव्यू का आज अंतिम दिन था, ऐसे में सुबह से ही रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही थी. कुल 242 पदों के लिए ये भर्ती निकली थी, जिसमें 703 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. जारी हुई लिस्ट के मुताबिक रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुआ था इंटरव्यू
बता दें कि इन स्टूडेंट का 18 नवंबर से इंटरव्यू शुरू हुआ था. आज इंटरव्यू का आखिरी दिन था, ऐसे में लोगों को उम्मीद थी की आज ही रिजल्ट जारी होगा, जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. जिसे लेकर के आयोग के द्वारा  मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई गई और रिजल्ट जारी किया गया जिसमें टॅाप 10 में ये स्टूडेंट शामिल रहे. 


पहले स्थान पर रविशंकर वर्मा, दूसरे पर मृन्मयी शुक्ला, तीसरे पर आस्था शर्मा, चौथे पर किरण राजपूत, पांचवे पर नंदिनी, छठवें पर सोनल यादव, सातवें पर दिव्यांश सिंह चौहान, आठवें पर शशांक कुमार, नौवें पर पुनित राम और दसवें पर उत्तम कुमार रहे. इन लोगों के परिवार में खुशी का माहौल है. परिजन एक दूसरे के साथ खुशियां मना रहे हैं.


सीएम ने दी शुभकामनाएं 
रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आप सभी के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है, मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे. आप सभी पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें, पुनः शुभकामना. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!